रायसेन के उदयपुरा में बाइक सवार को बचाने में पलटी बस कई यात्री घायल

रायसेन। जिले के उदयपुरा में सोमवार दोपहर एक यात्री बस पलट गई। इस दुर्घटना में 10 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। गाडरवारा से उदयपुरा चलने वाली यात्री बस सुबह के समय उदयपुरा में मंडी के पास पलट गई। दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय लोगों ने पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला घटनास्थल पर तत्काल थाना प्रभारी उदयपुरा अपने दल बल के साथ पहुंच गए, चोटिल हुए लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि सामने से अचानक एक मोटरसाइकिल सवार आ जाने से बस अनियंत्रित हो गई थी।

हरियाली अमावस्या होने के कारण नर्मदा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक थी। सुबह से ही लोगों का आना जाना शुरू था। बस पलटने के बाद जाम की स्थिति बन गई। जिससे नर्मदा जी में नहाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। दो दिन पहले ही भोपाल से मुलताई जा रही बस ओबेदुल्लागंज के पास पलट गई थी।इसमें 14 यात्री घायल हुए थे। एक हफ्ते पहले ही मजदूरों से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मजदूर घायल हो गए थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.