हर घर में वास्तु शास्त्र का पालन किया जाना चाहिए। वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा होती है, उसे कभी भी धन की कमी नहीं होती है। वास्तु शास्त्र में मां लक्ष्मी और कुबेर देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। जिनके अनुसार कुछ खास चीजों को यदि घर में रखा जाए तो सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। साथ ही कभी भी धन की कमी नहीं होती है। आइए जानते हैं कि वे उपाय कौन से हैं।
कलश
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आर्थिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए ईशान कोण में अष्टदल कमल बनाकर मंगल कलश स्थापित कर सकते हैं। उस कलश में जल भरकर उसमें तांबे का सिक्का डाल दें। इसके बाद उसमें नारियल के पत्ते डालकर उसके मुख पर नारियल रख दें।
कौड़ियां
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सफेद कौड़ियों को हल्दी के घोल या केसर में भिगोकर सुखा लें। इसके बाद उन कौड़ियों का रंग पीला हो जाए तो उन्हें लाल कपड़े में बांधकर घर में तिजोरी में रख दें। पीली कौड़ी मां लक्ष्मी का प्रतीक होती हैं। घर में इस तरह कौड़ियां रखने से धन का आगमन होने लगता है।
सिक्के
मां लक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा पाने के लिए तिजोरी या पर्स में 3 सिक्के रखें। घर में मंदिर में लाल रिबन से 3 सिक्के बांधकर भी लटका सकते हैं। ऐसा करने से भाग्योदय होता है और कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है।
मछली की मूर्ति
वास्तु शास्त्र के अनुसार सुख-समृद्धि, धन और खुशहाली के लिए मछली की चांदी की प्रतिमा बनाकर घर में रख सकते हैं। मछली की प्रतिमा शांति और खुशहाली के रास्ते खोलती है। दीवार पर मछली के जोड़ों की पेंटिंग भी बनवा सकते हैं।
गणेश, लक्ष्मी जी, कुबेर देव मूर्ति
घर में धन का प्रवाह बढ़ाने के लिए मां लक्ष्मी, कुबेर देव और भगवान गणेश की मूर्ति पूजा घर में रखना चाहिए। इन तीनों देवों की रोजाना विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ने लगती है। साथ ही खुशहाली भी आती है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.