दियापीपर सोन नदी में नहाने गया किशोर बहा एसडीआरएफ टीम कर रही तलाश

 शहडोल। शहडोल जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के दियापीपर सोन नदी में गुरुवार को नहाने गया 15 वर्षीय किशोर तनवीर उर्फ अज्जू पानी में बह गया है। बालक अपने रिश्तेदारी में धनपुरी से आया था और धनपुरी से ही आए दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था जहां वह नदी की तेज धार में बह गया। बालक की तलाश एसडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही है। वहीं गुरुवार की देर शाम तक रेस्क्यू चलता रहा और बालक की तलाश जारी रही।

दोस्तों ने भी ढूंढा फिर स्वजनों को सूचना दी

जानकारी के अनुसार लगभग एक ही उम्र के चार दोस्त नदी में नहाने गए थे। उनमें तनवीर भी शामिल था। सभी एक साथ नदी में नहाने उतरे थे। इसी बीच तनवीर तेज पानी में बह गया है। आनन फानन में उसके साथियों ने नदी में उसे खूब तलाशा लेकिन जब वह नहीं मिला तो तनवीर के साथ बाहर निकले और आसपास के लोगों को फिर स्वजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद जानकारी मिलने पर किशोर को तलाशने के लिए सभी मौके पर पहुंच और फिर पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया और तलाशी अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि गुरुवार को घंटों बाद भी शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन तनवीर का पता नहीं चला है।

तेज बहाव के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें

गोहपारू थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि बताया कि सूचना लगते ही मौके पर टीम के साथ वह पहुंच गए हैं। एसडीआरएफ टीम काे बुलाकर रेस्क्यू आपरेशन किया जा रहा है, लेकिन नदी में तेज बहाव की वजह से रेस्क्यू करने में दिक्कतें आ रही हैं। रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास कर रही है की किशोर तनवीर उर्फ अज्जू को जल्द से जल्द तलाश लिया जाए। थाना प्रभारी ने बताया कि चारों दोस्त धनपुरी के रहने वाले थे। दियापीपर में रिश्तेदारी में आए थे। नदी में नहाने के लिए गुरुवार कि सुबह घर से निकले थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.