बुरहानपुर। कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिकोड़ी तालुका स्थित तीर्थ क्षेत्र में जैन मुनि काम कुमार नंदी की पांच जुलाई को हत्या के बाद शरीर के टुकड़े कर फेंक दिए गए थे। इस घटना से सकल जैन समाज में दुख और आक्रोश है।
बुरहानपुर के जैन समाज ने शुक्रवार को अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंघाड़े को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्यारों को फांसी देने की मांग की है। जैन संतों के विहार और तीर्थ स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग भी की गई है। इस दौरान अखिल भारतीय दिगंबर जैन विद्वत परिषद के उपाध्यक्ष डा. सुरेंद्र जैन भारती ने सभा को संबोधित किया। ज्ञापन का वचन आदिनाथ मंदिर के अध्यक्ष भागचंद पहाड़िया ने किया।
ऐसी घटनाओं के खिलाफ कड़े कदम उठाए सरकार
ज्ञापन सौंपने के दौरान नरेंद्र लोहारिया, भागचंद पहाड़िया, किरण जैन, राजेंद्र जैन, जयचंद लाल सेठिया, मेहुल जैन, वीरेंद्र जैन के साथ ही बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भी मौजूद थे। विधायक सिंह ने जैन समाज के विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.