भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन रविचंद्रन अश्विन का जलवा देखने को मिला। आर. अश्विन की फिरकी में इंडीज के बल्लेबाज ऐसे उलझे कि पूरी टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई। अश्विन ने रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी की।
ऐसे चला अश्विन का जादू
- पारी के 13वें ओवर में अश्विन ने तेगनारायण को बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलाई।
- तेगनारायण के बाद अश्विन ने कप्तान ब्रेथवेट को पवेलियन भेजा।
- फिर अल्जारी जोसेफ और फिर अथानाजे को आउट कर 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए। यह कारनामा करने वाले वे भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए।
- चाय काल के बाद अश्विन ने वार्रिकैन का शिकार किया।
इस तरह अश्विन टेस्ट में पिता और पुत्र को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए। अश्विन ने 2011 में तेगनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपाल को भी आउट किया था। वह ये कारनामा करने वाले विश्व के पांचवें गेंदबाज हैं। उनसे पहले वसीम अकरम, इयान बाथम, मिशेल स्टार्क और साइमन हार्मर टेस्ट में पिता व पुत्र को आउट कर चुके हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले भारतीय गेंदबाज
- 95: रविचंद्रन अश्विन
- 94: अनिल कुंबले
- 88: कपिल देव
- 66: मोहम्मद शमी
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.