इंदौर। गैस सिलेंडर बुकिंग करने में महिला साइबर फ्राड का शिकार हो गई। जालसाज ने खाते से पांच लाख रुपये से ज्यादा की राशि निकाल ली। लसूड़िया पुलिस ने केस दर्ज किया है। जिस खाते में राशि ट्रांसफर हुई उसकी जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, धोखाधड़ी नरीमन पाइंट निवासी सीमा अभिलाश दुबे के साथ हुई है। सीमा ने 7 जुलाई को गैस सिलेंडर बुक किया था। सिलेंडर डिलीवर न होने पर गूगल से कस्टमर केयर के नंबर सर्च कर कॉल लगाया तो बुकिंग कैंसिल होने का बोलकर रुपये रिफंड करने का बोला। आरोपितों ने पहले 14 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। बाद में उसने रस्टडेस्क एप डाउनलोड करवाया और फोन हैक कर पांच लाख रुपये का लोन लेकर रुपये निकाल लिए।
टास्क पूरा करने का झांसा दिया और रुपये निकाल लिए
इसी तरह विनीता बिंदल के साथ एक लाख 47 हजार रुपये की आनलाइन धोखाधड़ी हुई है। विनीता को इंस्टाग्राम ग्रुप पर टास्क पूरा करने का झांसा दिया और यूपीआइ के माध्यम से खाते से रुपये निकाल लिए। अंकुर जैन से 86 हजार, पूजा बारिया से 38 हजार, गिरीश पटेल से 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.