इंदौर। ‘यूपी में का बा’ गाने से सुर्खियां बटोरने वाली और राजनीतिक विवादों में फंस चुकी लोक गायिका नेहासिंह राठौर के खिलाफ अब मप्र में भी पुलिस शिकायत हुई है। इंदौर में गुरुवार देर रात भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक और एडवोकेट निमेष पाठक ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। पाठक ने नेहा राठौर के ट्वीट को आपत्तिजनक बताते हुए भावनाएं आहत करने वाला करार दिया है।
मप्र के सीधी में आदिवासी पर हुए पेशाब कांड को इंगित करते हुए नेहासिंह ने ताजा ट्वीट किया था। इसमें एक व्यक्ति किसी दूसरे पर पेशाब करता दिख रहा है। ट्वीटर पोस्ट में नेहा राठौर ने काली टोपी और खाकी नेकर भी दिखाई है। इस पर विधि प्रकोष्ठ के पाठक ने आपत्ति ली है।
पाठक ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए कहा कि यह संघ की छवि खराब करने और गलत चित्रण की कोशिश है। किसी अन्य पर पेशाब करते व्यक्ति के सिर पर संघ की पहचान काली टोपी लगाई गई है। साइड में खाकी नेकर दिख रही है। सीधे तौर पर यह संघ की छवि खराब करने की कोशिश है। पाठक ने गायिका के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा 67 और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले गायिका राठौर यूपी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर अपने गीतों के जरिए भी विवादों में फंस चुकी है। ताजा ट्वीट को नेहासिंह के आधिकारिक ट्वीटर हैंडर से किया गया है। इसके ऊपर नेहा ने शीर्षक दिया है ‘एमपी में का बा’।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.