आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स ChatGPT की इन दिनों पूरी दुनिया में धूम है और अब ChatGPT ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। विश्व में पहली बार इस AI टूल्स ने अमेरिका में एक कपल का विवाह संपन्न कराया है। इनोवेटिव आइडिया के साथ ऐसी शादी करने का विचार अमेरिकी कपल रिले एलिसन विंच और डेटेन ट्रुइट के मन में आया था और उन्होंने चर्च में किसी पादरी या धार्मिक नेता की मौजूदगी के बजाय ChatGPT को अपनी शादी करने के लिए आमंत्रित किया।
शादी में आए लोगों का स्वागत भी किया
इस चर्चित शादी में मेहमानों का चैटजीपीटी रोबोट ने शानदार स्वागत भी किया। अमेरिका की पीपुल्स मैगजीन में प्रकाशित यह रिपोर्ट धीरे-धीरे पूरी दुनिया में वायरल हो गई। कोलोराडो के इस दंपति के द्वारा शादी के लिए AI-संचालित रोबोट किसी वास्तविक व्यक्ति से काम कराने की तुलना में काफी आसान और सस्ता भी था।
रोबोट मशीन ने कराई शादी
26 साल के डेटन ट्रुइट और 23 साल के रीस विंच ने अपनी शादी एक मशीन से कराने की योजना तब बनाई, जब दुनियाभर में इन दिनों AI टूल्स ChatGPT का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने अपनी शादी के लिए 30 मेहमानों का आमंत्रित किया था। बीते सप्ताह में डेटन ट्रिट और रीस विंच पति-पत्नी बने तो यह एक ऐतिहासिक पल बन गया। ChatGPT AI बॉट ने मेहमानों से यह कहते हुए विवाह की शुरुआत की थी कि ‘रीस विंच और डेटन ट्रुइट के असाधारण प्रेम और एकता का जश्न मनाने के लिए यहां उपस्थित हमारे साथ शामिल सभी मेहमानों का स्वागत और धन्यवाद।’
दूल्हे के पिता को आया यह विचार
ChatGPT रोबोट के जरिए शादी कराने का विचार सबसे पहले दूल्हे बने डेटन ट्रुइट के पिता के मन में आया था। जब उन्होंने इस बात का सुझाव दिया तो ChatGPT रोबोट शादी में भाग लेने से झिझक रहा था क्योंकि उसने कहा था कि ‘उसके पास कोई शरीर नहीं है। ‘माफ करें, मैं ऐसा नहीं कर सकता। मेरे पास आंखें नहीं है, मेरे पास शरीर नहीं है, मैं आपकी शादी में उपस्थित नहीं हो सकता और उसका संचालन नहीं कर सकता, लेकिन बाद में AI बोट ने मेजबानी करना स्वीकार कर लिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.