सात साल की बच्ची को पढ़ाई के लिए कलेक्टर ने दी 10 हजार रुपये की सहायता राशि

भोपाल। एक सात साल की बच्ची को पढ़ाई के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है। दरअसल उसके स्वजन पढ़ाई कराने में सक्षम नहीं थे उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। इसी वजह से वह कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर आशीषसिंह से मदद के लिए गुहार लगाने पहुंचे थे। कलेक्टर ने उनकी गुहार सुनने के बाद यह मदद पहुंचाई है। जनसुनवाई में 100 से अधिक आवेदकों ने अपनी समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई हैं।कलेक्टर ने प्राप्त हुए आवेदन को संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही इस संबंध में आवेदकों को भी सूचना देने के लिए भी निर्देश दिए है।

कलेक्टर ने दो परिवारों को पहुंचाई आर्थिक मदद

कलेक्टर आशीष सिंह ने जनसुनवाई में दो परिवारों को रेडक्रास के मद से आर्थिक मदद की। मानवता और सहृदयता का परिचय देते हुए कलेक्टर ने जनसुनवाई में महेश वर्मा के आवेदन पर उनकी बेटी की पढ़ाई के लिए रेडक्रास से 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। महेश वर्मा ने आवेदन किया था कि उनकी बेटी मदर टेरेसा स्कूल कोलार में कक्षा पांचवीं में पढ़ती है और बच्ची की ड्रेस, स्कूल, बैग किताबें खरीदने के लिए उसके पास पैसा नहीं है। इसके लिए उसे आर्थिक सहायता दी जाए। वर्तमान में पढ़ाई के लिए रेडक्रास से 10 हजार रूपए की आर्थिक मदद दी गई।

एक अन्य आवेदन पर कलेक्टर आशीष सिंह ने जरूरतमंद परिवार को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। नरेंद्र देव नगर निवासी शांति सूर्यवंशी के पति विकलांग हैं वह लकवा ग्रस्त हैं उनके परिवार की आजीविका के लिए कोई विशेष साधन नहीं है घरों में काम करके घर का खर्च चला रही हैं। अभी कुछ दिनों से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति एकदम बिगड़ गई है इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया था आवेदन पर कलेक्टर ने तुरंत ही रेडक्रास से पांच हजार रुपये की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.