1 जुलाई 2023 से कई नियमों में बदलाव होने वाला है, जो आपकी जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं। बैंक, ट्रैफिक, टैक्स व्यवस्था के अलावा कानून से संबंधित कुछ मामलों में नए नियम 1 जुलाई 2023 से लागू होने वाले हैं, यहां हम आपको इन नए नियमों के बारे में जानकारी दी रहे हैं –
1 जुलाई से महंगे होंगे जूते चप्पल
देश में अब घटिया क्वालिटी के फुटवेयर नहीं बिकेंगे। 1 जुलाई 2023 से भारत में घटिया क्वालिटी के जूते-चप्पलों के निर्माण और उनकी बिक्री पर भी रोक लग जाएगा। विश्व व्यापार संगठन के नियमों का पालन करते हुए केंद्र सरकार ने फुटवियर यूनिट्स को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) लागू करने का आदेश दिया है। क्यूसीओ (QCO) के दायरे में 27 फुटवियर प्रोडक्ट्स को शामिल किया गया है।
1 जुलाई 2023 से लगेगा 20 फीसदी टीसीएस
विदेश यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आपको इस TCS संबंधी नए नियम को जरूर समझना चाहिए। यदि आप घरेलू ट्रैवल एजेंटों या ऑनलाइन पोर्टल के जरिए विदेश टूर बुक करेंगे तो ऐसे में आपको TCS की भारी राशि का भुगतान करना पड़ सकता है। वहीं यदि आप अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों द्वारा प्रस्तावित टूर पैकेज लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं तो भुगतान 7 लाख रुपए की सीमा के भीतर होने कोई टीसीएस नहीं होगा।
कम होगी इलेक्ट्रॉनिक सामान की कीमत
1 जुलाई 2023 से मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक सामान के दाम कम सकते हैं। दरअसल कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों व उनके कलपुर्जों की कीमत करीब काफी कम हो गए हैं। सेमीकंडक्टर और कैमरा मॉडल सहित सभी स्मार्टफोन कलपुर्जों की कीमत घटने के कारण मोबाइल, टीवी, फ्रिज आदि की कीमत घट सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.