पीएम मोदी का US दौरा: आतंकवाद पर पड़ी फटकार तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची जानिए क्या हो रहा इस्लामाबाद में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बाद पाकिस्तान में भी हलचल बढ़ गई है। इस्लामाबाद से ताजा खबर यह है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी दूतावास के मिशन के उप प्रमुख को तलब किया है।

दरअसल, पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले सप्ताह अपने संयुक्त बयान में पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकवादी हमलों के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

इस बयान के बाद से पाकिस्तान असहज है और इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाने के लिए अमेरिकी दूतावास के अधिकारी को तलब किया है।

आतंकवाद पर अमेरिका में बयान जारी, भड़का पाकिस्तान

पीएम मोदी और जो बाइडन की मुलाकात के बाद दोनों देशों की ओर से उक्त बयान बीते शुक्रवार को व्हाइट हाउस से जारी किया गया था। इसकी पाकिस्तान ने आलोचना की है और राजनयिक मानदंडों के खिलाफ बताया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने ताजा बयान में कहा है, अमेरिका को ऐसे बयान जारी करने से बचना चाहिए। ऐसी बातें भारत के निराधार और राजनीति से प्रेरित एजेंडा का हिस्सा है, जिन्हें बढ़ावा देना उचित नहीं है।

पाक विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, पाकिस्तान और अमेरिका के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग पर अच्छा काम चल रहा है। दोनों देशों के बीच विश्वास और समझ पर केंद्रित वातावरण बनाए रखना जरूरी है ताकि संबंधों को और मजबूत किया जा सके।

आखिर क्यों लगी मिर्ची

व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन की गर्मजोशी से हुई मुलाकात के बाद अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैट मिलर ने दैनिक ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा था कि पाकिस्तान ने आतंकवादी समूहों का मुकाबला करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, लेकिन वाशिंगटन को लगता है कि इस दिशा में और काम करने की जरूरत है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.