दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे ट्रक में शार्ट सर्किट से आग चालक ने कूदकर जान बचाई

बड़वानी। जुलवानिया से से करीब आठ किलोमीटर दूर मुंबई आगरा फोरलेन हाईवे पर एक कंपनी का सामान लेकर दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से ट्रक और माल जलकर पूरी तरह राख हो गया।

पुलिस थाना उपनिरीक्षक आरआर चौहान के अनुसार परचून माल लेकर निकले ट्रक क्रमांक एचआर 38 एबी 7826 में शार्ट सर्किट से आग लग गई।

ड्राइवर साबिर पुत्र जलालुद्दीन ने ट्रक को फोरलेन हाइवे के किनारे पर खड़ा कर ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। डायल 100 पर सूचना देकर अग्निकांड की पुलिस को सूचना दी।

ड्राइवर साबिर के अनुसार सूचना के कुछ देर पश्चात पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई लेकिन फायर ब्रिगेड काफी देरी से पहुंचा। जिसके चलते ट्रक पूरी तरह जल गया।

तीन घंटे तक एक ओर रूट डायवर्ट कर यातायात सुचारू रखा

करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। इस दौरान फोरलेन हाईवे पर यातायात सिर्फ एक ही ओर डाइवर्ट कर सुचारू रखा गया।

जुलवानिया पुलिस थाना में प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है। पुलिस के अनुसार कोई जनहानि नहीं हुई है तथा चालक परिचालक सुरक्षित निकल गए थे। आगे की जांच जारी है।

फायर फाइटर ड्राइवर यूनुस खान ने बताया कि नगर परिषद राजपुर के आदेश पर 10 मिनट में घटना स्थल पहुंचे। आग तब तक बहुत विकराल रूप ले चुकी थी। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं ठीकरी का अग्नि शमन वाहन भी आ गया था। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.