आप सभी ने आयरन मैन फिल्म देखी होगी। इस फिल्म की लोकप्रियता के पीछे आयरन मैन का स्पेशल सूट एक बड़ी वजह रहा है। फिल्म को देखने वाले हर शख्स के बीच इस सूट की खासी चर्चा रही। आयरन मैन इस सूट को पहनकर हवा में उड़ते हुए दुश्मनों का सफाया करता है। हालांकि असल जिंदगी में ऐसा सूट बन पाना मुमकिन नहीं है। लेकिन एक कंपनी ने इस सूट से मिलता-जुलता हेलमेट जरूर बनाया है। जो आजकल मार्केट में लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
दरअसल XSociety नाम की एक कंपनी ने आयरन मैन हेलमेट को लॉन्च किया है जिसे पहनने के बाद आप आयरन मैन जैसा फील करेंगे। यह हेलमेट आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से लैस है। जो बाइक चलाते समय राइडर को कई तरह की जानकारियां देता है।
क्या खास है हेलमेट
कंपनी के अनुसार यह हेलमेट दुनिया का पहला वॉइस एक्टिवेटिड हेलमेट हैं। यानी यह वाहन चालक की आवाज पर काम करता है। इस हेलमेट को पहनने के बाद आयरन मैन की तरह ‘हे जार्विस’ बोलने पर यह एक्टिवेट हो जाता है। सिर्फ वॉइस कमांड के जरिये ये हेलमेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बाइक की स्पीड, टेम्परेचर, सामने आने वाली रुकावटों और कई तरह की जानकारियों को हेलमेट के अंदर लगे स्क्रीन पर दिखाता है।
इसके अलावा हेलमेट के अंदर स्पीकर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ‘द ग्रे टेक्नोलॉजीज’ नाम की वेबसाइट पर महज 24 हजार रुपये की कीमत पर मिलने वाले इस हेलमेट में दिए गए आंखों के रंग को भी वॉइस कमांड से बदला जा सकता है। इसके अलावा हेलमेट के साथ एक रिमोट मिलेगा।
जिससे इसे ऑपरेट करना और भी आसान हो जाता है। इस हेलमेट को हाई क्वालिटी मटेरियल और इम्पैक्ट रेसिस्टेंट अलॉय का उपयोग करके बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि रोड सेफ्टी स्टैंडर्ड के लिहाज से यह एक बेहतर हेलमेट है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.