पीएम की सुरक्षा को लेकर चौक चौराहों पर चाक-चौबंद हुई व्यवस्था पुलिस ने जगह-जगह लगाए बेरिकेड्स

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राजधानी में पुलिस सक्रिय हो गई है। प्रधानमंत्री कल भोपाल प्रवास पर होंगे इससे पहले मुख्य मार्गो पर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। कई जगह बेरिकेट्स लगाकर ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित किया जा रहा है जिसकी वजह से मुख्य मार्गो पर आवाजाही में लोगों को परेशानी होगी। भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे के दो दिन पूर्व ही राजा भोज एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा जांच के साथ ही प्रधानमंत्री के काफिले की पूर्व रिहर्सल की गई। इस दौरान भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी के साथ ही पुलिस एवं यातायात के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

राजा भोज एयरपोर्ट से लेकर लालघाटी वीआईपी रोड गवर्नर हाउस तथा कार्यक्रम स्थल मोतीलाल नेहरू स्टेडियम तक सुरक्षा की रिहर्सल की गई। इस दौरान प्रमुख मार्गों पर बैरिकेड लगाकर वाहनों को डाइवर्ट भी किया गया तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए शहर के विभिन्न रास्तों पर बैरिकेड भी लगाए गए। पीएम के दौरे को देखते हुए मुृख्य मार्गो पर हर 50-100 मीटर के बीच एक जवान तैनात किया गया है। इसके अलावा बम निरोधक स्क्वाड और अन्य जांच एजेंसियां भी सक्रिय है।

रानी कमलापति स्टेशन से लेकर पुलबोगदा तक जाम

सुबह आफिस तक आवाजाही के बाद जब दोपहर में ट्रैफिक वाल्युम कम होता है तब भी राजधानी के कई हिस्सों में जाम लगा। रानी कमलपति स्टेशन के दोनों तरफ जाम की स्थिति से लोग परेशान हुए तो एमपी नगर होते हुए यह जाम पुल बोगदा तक लगा जिससे लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में करीब एक घंटे से ज्यादा का समय लगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.