जांजगीर – चांपा । लंबे समय से फरार गिरफ्तारी वारंटियों के विरुद्ध थाना, चौकी स्तर पर विशेष अभियान चलाकर 52 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।न्यायालय द्वारा पेशी दिनांक को उपस्थित नहीं होने से फरार आरोपितों एवं साक्षियों का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जिसकी तामीली के लिए थाना, चौकी प्रभारियों को अधिक से अधिक संख्या में फरार गिरफ्तारी वारंटियों की तामिली के लिए विशेष टीम गठित किया गया था। जिसके तहत 23 और 24 जून को अभियान चलाकर फरार गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
विशेष अभियान के तहत चौकी नैला में 6, थाना बलौदा 11, मुलमुला 3, शिवरीनारायण 5, सारागांव 6, बम्हनीडीह 8, अकलतरा 4, नवागढ 2, चाम्पा 5, बिर्रा 2 फरार आरोपितों एवं साक्षियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जिसमें पवन कुमार दरर्री पारा नैला, श्रवण कुमार नैला, उमा शंकर भैंसतरा, धनन्जय हरदी महामाया, रामनिहोर बोडसरा नैला, डाक्टर कंवर बाना अकलतरा, पसरूराम ठडगावहरा बलौदा, तिहारू पकरिया पामगढ़, रमेश कुमार देवरी शिवरीनारायण, जगदीश पैकरा सावर थाना कसडोल, अजय कसडोल जिला बलौदा बजार, नरेश परसापाली थाना सारागांव, मुकेश कुमार परसापाली थाना सारागांव,
आनन्द कंवर अफरीद थाना सारागांव, छोटे लाल सारागांव, हरि किशन उम्र सारागांव, गोपेन्द्र सारागांव, रोहित कुमार पुछेली बम्हनीडीह, शुभम पटेल सोनादुला, राजेन्द्र सोनादुला, धरनु बरेठ नवापारा, शिवप्रसाद नवापारा, भरत संजय नगर चाम्पा, रामकुमार कोसमंदा, दिनेश कुमार राजापारा चाम्पा, राजकुमार दारंग चाम्पा, दशरथ खपरीडीह बम्हनीडीह एवं 25 साक्षी गिरफ्तारी वारंट जो नियत पेशी तिथि को न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे जिसको तामिल कर न्यायालय में पेश किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.