सजगता के साथ करें शेयर बाजार में निवेश

ग्वालियर। शेयर मार्केट को समझना जरूरी है। शेयर बाजार में की गई गलती आपको नुकसान देती है। वह भी आर्थिक, जिसकी भरपाई नहीं होती। इसलिए शेयर बाजार का समझना जरूरी है तभी आप अच्छा मुनाफा ले सकते हैं। इसलिए शेयर खरीदने में कोई गलती न करें। बड़े ही सोच समझकर शेयर की खरीद करें।

नवनीत शर्मा चार्टर्ड अकाउंटेंट के मुताबिक इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि जिस कंपनी का शेयर आप ले रहे हैं उसकी बाजार वैल्यू कितनी और कैसी है। इसके लिए कंपनी का पिछले पांच साल का रिकार्ड खंगालें तो आपको पता चलेगा कि इस कंपनी के शेयर कब कितने किस हाल में रहे। सबसे पहले यह देखें कि कंपनी का रिटर्न आन कैपिटल इंप्लाइड, कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट, प्राइस आफ अर्निंग रेश्यो क्या हैद्य रिटर्न आन कैपिटल इंप्लाइड की दर 15 पर्सेंट से ऊपर अच्छी होती है। कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट कंपनी का सालाना ग्रोथ रेट है, जो 10 पर्सेंट से ऊपर हो तो अच्छा है। इसी तरह पीई रेश्यो 20 पर्सेंट से कम हो तो ठीक कहा जा सकता है। पीई रेश्यो कम इसलिए क्योंकि इससे पता चलता है कि कंपनी की शेयर अर्निंग का कितना गुना मूल्य शेयर बाजार में है। यह जितना कम हो उतना ही अच्छा है।अगर किसी शेयर में हमें अच्छा प्राफिट हो गया है तो हम उसे बेचते नहीं हैं और यह सोचते हैं कि यह अभी ज्यादा बढ़ सकता है। प्राफिट की चाहत कम करते हुए हमें यह समझना चाहिए कि हर स्टेप पर कुछ शेयर बेचने चाहिए। शेयर बाजार के लिए कभी भी सोशल मीडिया पर आ रही किसी टिप पर आंखें मूंदकर भरोसा न करें। यू-ट्यूब, ट्विटर, टेलीग्राम या वाट्सऐप पर एक्सपर्ट मिल जाएंगे जो गलत शेयरों को प्रमोट कर देते हैं। बिना कंपनी की खोजबीन किए अपने पैसे न फंसाएं। इस तरफ ध्यान देना चाहिए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.