किरनापुर, बालाघाट। किरनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजेगांव चौकी के ग्राम नेवरगांव-खारा मार्ग पर रविवार सुबह युवक उसी ट्रैक्टर के नीच आ गया, जिसे वह चला रहा था। गंभीर चोट व अत्यधिक खून बह जाने के कारण युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बोड़ूंदाकला निवासी काजू पिता चंदूलाल वाघाड़े हमाली का काम करता था। वह रविवार सुबह रेत से भरा ट्रैक्टर खाली करने खारा की तरफ आ रहा था।
जांच के बाद हादसे का कारण पता चलेगा
ट्रैक्टर से रेत खाली करने के बाद चलते ट्रैक्टर से वह अचानक नीचे गिर पड़ा और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हादसा कैसे हुआ, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच के बाद हादसे के कारणों का पता चल सकेगा।
हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। इससे पहले कि वह अस्पताल पहुंचता, रास्ते में युवक काजू ने दम तोड़ दिया। हालांकि, घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों द्वारा समय पर एंबुलेंस न पहुंचने के कारण आक्रोश भी व्यक्त किया गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि खारा मार्ग पर काजू नामक युवकी की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई है। हादसे कैसे हुआ, ये जांच का विषय है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। – शशांक राणा, उपनिरीक्षक, रजेगांव चौकी
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.