फर्जी पर्चियां बनाकर वेयर हाउस के मैनेजर ने की लाखों रुपए की धोखाधड़ी

 कटनी। कुठला पुलिस ने मधुर महादेव वेयरहाउस के मैनेजर राजेश मोटयानी निवासी भोपाल को अमानत में खयानत, कूटरचना कर धोखाधड़ी के प्रकरण में एफआइआर कर गिरफ्तार किया है।

कुठला थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि रीठी रोड कटनी स्थित मधुर महादेव वेयरहाउस के संचालक प्रेम शंकर राय पिता स्वर्गीय धनीराम राय उम्र करीब 55 साल निवासी जयप्रकाश वार्ड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीब 3 वर्ष पूर्व राजेश मोटियानी 36 साल निवासी गांधी नगर, भोपाल को वेयरहाउस में मैनेजर के पद पर रखा था।

वेयर हाउस में संपूर्ण लेनदेन का कार्य मैनेजर राजेश मोटियानी द्वारा किया जाता था। वेयरहाउस में रखे जाने वाले अनाजों के जमा किए जाने पर रसीद को देने का कार्य भी मैनेजर करता था।

कुछ दिन पूर्व वेयरहाउस में रखा प्रमोद जैन नामक किसान का अनाज मैनेजर ने निखिल गंगवानी और हरीश गंगवानी को उधारी का पैसा न चुका पाने के कारण दे दिए जाने की जानकारी मिली।

वेयरहाउस संचालक ने वेयरहाउस में रखे संपूर्ण अनाज एवं रसीद पर्ची की जांच की तो तो पता चला कि मैनेजर ने करीब 30 किसानों और व्यापारियों से पहले तो लाखों रुपए उधार लिए और फिर उधारी न चुका पाने पर व्यापारियों और किसानों को वेयरहाउस में बिना अनाज रखे अनाज जमा की फर्जी कूटरचित पर्चियां बनाकर दे दी ।

इन रसीद के एवज में लाखों रुपए धोखाधड़ी और कूट रचना करके प्राप्त किए गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया।

इस बीच पुलिस को पता लगा कि आरोपित कटनी से भागने की फिराक में है। टीम ने राजेश मोटियानी को रेलवे स्टेशन कटनी से गिरफ्तार कर लिया। इसे रिमांड पर लेकर विवेचना की जा रही है।

मधुर महादेव वेयरहाउस को भी सीलबंद किया गया है। साथ ही आरोपित वेयरहाउस मैनेजर के समदड़िया कॉलोनी, कैंप माधवनगर स्थित मकान की तलाशी लेकर महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं दस्तावेज जब्त किए हैं।

अब तक की विवेचना में वेयरहाउस में अनाज जमा किए जाने की एक करोड़ 23 लाख रुपए की कीमत की पर्चियां तैयार कर धोखाधड़ी करना पाया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.