भोपाल। होशंगाबाद रोड पर बने निजी टायर कंपनी के कर्मचारी का गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात अपहरण करने का मामला सामने आया है, आरोपितों ने उसे पांच मिनट के शोरूम के आफिस से बाहर बुलाकर उनको अगवा करने की बात सामने आ रही है। पुलिस सीसीटीवी से घटना की सच्चाई पता कर रही है। बताया जा रहा है कि अगवा कर्मचारी ने शोरुम मालिक को फोन कर अपने अपहरण की बात बताई है और उसके बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं और अगवा युवक की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
जानकारी के मुताबिक बेस्ट प्राइज सुपर बाजार के पास टायर रिमोल्ड करने का काम किया जाता है। यह कंपनी शिखिल बड़जात्या की है। गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात उनके शोरूम पर उनके दो कर्मचारी सूरज साहू और प्रकाश पाल सो रहे थे। फोन की घंटी सुनकर सूरज ने फोन उठाया तो एक व्यक्ति ने कहा कि सात टायर को रिमोल्ड कराना है। इस पर सूरज ने कहा कि सुबह आना है, इस पर दोबारा से फोन आया और आरोपितों ने उसे पांच मिनट के लिए बाहर बुलाया तो जैसे ही बाहर आया उसे कार में पटक लिया और उसे हाथ पैर बंध दिए। बताया जा रहा है कि आरोपितों ने गोली भी चलाई है।
मालिक को फोन कर दी जानकारी
‘ मिसरोद टीआइ रासबिहारी शर्मा ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है, आरोपित की सकुशल वापसी के लिए उसके मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी को सर्च किया जा रहा है।जहां से सूरज साहू को अगवा किया गया है, उसे शोरूम पर तो सीसीटीवी लगा था, लेकिन वह खराब पड़ा हुआ है। उससे कुछ खास नहीं निकल पा रहा है। मामले में उसकी तलाश जारी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.