देखें वीडियो प्रधान आरक्षक सुरेश सोनी ने किया खाकी को कलंकित, चार हजार की रिश्वत मांगते कैमरे में कैद
देखें वीडियो प्रधान आरक्षक सुरेश सोनी ने किया खाकी को कलंकित, चार हजार की रिश्वत मांगते कैमरे में कैद
-पुलिस की छवि सुधारने पुलिस अधीक्षक के प्रयासों पर पानी फेर रहे भ्रष्ट पुलिसकर्मी
-कोतवाली में पदस्थ है सुरेश सोनी, पहले भी रह चूका है विवादों में
राष्ट्र चंडिका, सिवनी। पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव एक तरफ जनता के बीच पुलिस की छवि सुधारने के लिए सीधा शिकायतकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं। झूठी शिकायत से कोई बेगुनाह पुलिस से प्रताड़ित न हो उसके लिए निष्पक्ष जांच के लिए विभाग को सख्त निर्देशित किये हैं। लेकिन इसके विपरीत पुलिस विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी पुलिस विभाग की छवि को तार-तार करते हुए उसे कलंकित कर रहे हैं।
ऐसा ही एक वीडियो सामने आया हैं जिसमे प्रधान आरक्षक सुरेश सोनी चार हजार की रिश्वत मानते हुए दिखाई दे रहा हैं। बताया जाता हैं की सुरेश सोनी द्वारा किसी शिकायत पर आरोपी से चार हजार रूपये की रिश्वत बियर की बोतल की जप्ती नहीं बनाने के लिए मांगी गई थी। आरोपी के अनुसार उसकी शिकायत अपने परिचित के द्वारा की गई थी, शिकायत झूठी थी लेकिन पुलिस विभाग के ने बिना किसी जांच के उसे कार्यवाही का डर दिखाते हुए उससे पैसे की मांग की।
वीडियो में प्रधान आरक्षक सुरेश सोनी आरोपी को डराते हुए दिखाई दे रहा हैं। आरोपी द्वारा पंद्रह सौ रूपये होने की बात कही गई तो सुरेश सोनी द्वारा दो व्यक्ति का कम से कम चार हजार की व्यवस्था करने को कहा। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही हैं। जनता में एक बार फिर पुलिस के प्रति विश्वास डगमगाया हैं। अब देखना होगा की प्रधान आरक्षक के इस कृत्य पर पुलिस कप्तान रामजी श्रीवास्तव क्या एक्शन लेते हैं ?
पहले भी हो चुकी हैं सुरेश की शिकायत : विभागीय सूत्रों की माने तो सुरेश सोनी और विवादों का चोली दामन का साथ है। इसके पहले भी आरोपियों के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगे थे जिसकी सीएम हेल्प लाइन में शिकायत भी की गई है।