लिफ्ट के बहाने रोका चाकू अड़ाकर नकदी मोबाइल बाइक लूट ले गए बदमाश

भोपाल। शहर के कोलार थाना इलाके में एक व्यक्ति को लिफ्ट देने के इरादे से बाइक रोकना एक युवक को काफी महंगा पड़ा। मदद मांग रहे शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को चाकू अड़ा दिया। वे लोग डरा-धमकाकर नकदी, मोबाइल फोन के अलावा उसकी मोटर साइकिल भी लूटकर फरार हो गए। पुलिस हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

कोलार थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम गोल निवासी 19 वर्षीय गौरव पुत्र भोलाराम इवने खेत पर चौकीदारी का काम करता है। रविवार को वह बाइक से चिकलोद में रहने वाली अपनी बहन के घर गया था। शाम को वहां से वापस घर लौट रहा था। शाम करीब साढ़े सात बजे गोल गांव के पास लिफ्ट लेने के लिए एक अनजान व्यक्ति ने हाथ का इशारा किया। गौरव ने अपनी बाइक रोक दी। इस दौरान दो और लोग वहां आ गए। तीनों ने चाकू अड़ाकर उसे जान से मारने की धमकी दी। साथ ही गौरव के पास रखे दो हजार रुपये, हाथ घड़ी, मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद बाइक भी अपने कब्जे में लेकर मंडीदीप की तरफ भाग निकले। गौरव ने वारदात की सूचना सोमवार को करीब सात बजे थाने जाकर दी। कोलार थाना प्रभारी जयसिंह ने बताया कि हुलिए के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

किसान ने जहर खाया, मौत

परवलिया सड़क थाना इलाके के ग्राम चंदूखेड़ी में रहने वाले किसान 40 वर्षीय भोजराज पुत्र नर्मदाप्रसाद मीना ने सोमवार शाम छह बजे खेत पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। स्वजन ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर तक चले उपचार के दौरान भोजराज की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि कुछ दिनों से किसान अवसाद में चल रहा था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.