साढ़े 8 करोड़ लूट कर हुई थी फरार फ्री की फ्रूटी पीने के चक्कर हुई गिरफ्तार

 अगर इंसान के स्वभाव में लालच हो, तो वो कहीं ना कहीं फंसा ही देता है। पंजाब पुलिस ने इसी का इस्तेमाल कर एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। लुधियाना से 8.5 करोड़ की लूट को अंजाम देकर भागी ‘डाकू हसीना’, फ्री के जूस के चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड के हेमकुंट साहिब से इस शातिर अपराधी मनदीप कौर और उसके पति को गिरफ्तार किया। अपराध के इतिहास में ऐसे मामले कम ही दिखते हैं। आइये जानते हैं पूरा मामला…

जानिए पूरा किस्सा

लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर इलाके में, 10 जून की रात करीब डेढ़ बजे कुछ हथियारबंद लोगों ने सीएमएस सिक्योरिटीज की एक कैश वैन को चोरी कर लिया। पुलिस को बाद में ये वैन लुधियाना से 20 किलोमीटर दूर लावारिश हालत में मिली थी। इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए लुधियाना पुलिस ने वैन का जीपीएस ट्र्रैक किया और इलाके के मोबाइल टावर की डिटेल निकाली। इससे मिली लीड के आधार पर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 5 करोड़ रुपये कैश भी बरामद हो गये। लेकिन इसकी मास्टर माइंड मनदीप कौर उर्फ मोना और उसके पति सहित पांच लोग फरार थे।

ऐसे हुई गिरफ्तारी

लुधियाना पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने अपनी वारदात को सफलतापूर्वक अंजाम देने की भगवान से अरदास की थी कि अगर वो इस काम को पूरा कर लेती है तो केदारनाथ, हरिद्वार और हेमकुंट साहिब मत्था टेकने जाएगी। इन्हें लगातार ट्रैक कर पंजाब पुलिस भी हेमकुंट साहिब पहुंच गई। लेकिन इन लोगों ने ठंड के बहाने अपना चेहरा ढंककर रखा था। ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ में उन्हें पहचानना मुश्किल था। फिर पुलिस ने एक तरकीब लगाई और सभी श्रद्धालुओं को मुफ्त में फ्रूटी बांटनी शुरु कर दी। ये लोग भी फ्री की फ्रूटी पीने का लालच छोड़ नहीं पाए और जैसे ही जूस पीने के मुंह से कपड़ा हटाया, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पहचान कर फौरन गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को मिली कामयाबी

इस तरह, पंजाब पुलिस ने सिर्फ 10 रुपए की फ्रूटी का लालच देकर एक शातिर अपराधी को पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों के पास से 21 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले में अब तक वांछित 12 अपराधियों में से 9 को गिरफ्तार कर लिया है। अब इनकी गिरफ्तारी का ये मजेदार किस्सा, मीडिया और सोशल साइट्स पर खूब वायरल रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.