दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, मची भगदड़-घरों से बाहर निकले लोग

पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उतर भारत में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप के बाद अफरा-तफरी का महौल बन गया। हालांकि गनीमत रही कि इसमें किसी भी जानमाल हानि का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है।

वहीं इससे पहले असम के मध्य भाग में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप पूर्वाह्न 11 बजकर 35 मिनट पर आया और इसका केंद्र ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित सोनिपुर जिले में था। बुलेटिन के अनुसार, भूकंप जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर मोरीगांव, नागांव और पश्चिम कार्बी आंगलोंग के अलावा पास के दारंग, लखीमपुर और उदलगुरी जिलों के लोगों ने भी झटके महसूस किए। पूर्वोत्तर राज्य उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आते हैं और इस क्षेत्र में अकसर भूकंप आते रहते हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.