एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 49 रुपये है। वैसे तो यह प्रीपेड प्लान है, लेकिन एक बात ध्यान देने वाली है कि यह एक डेटा पैक है। इसका मतलब है कि यदि आपके बेस प्लान में मिलने वाला डेटा खत्म हो जाता है, तो आप इस रिचार्ज करके डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
एयरटेल 49 रुपये डेटा प्लान
इस प्लान में 6 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन है। इसका मतलब है कि यदि आपको लगता है कि आप एक दिन में 6 जीबी तक डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं, तो आपके लिए प्लान फायदेमंद हो सकता है। वहीं, एयरटेल की 4G और 5G सेवाएं देश में तीन हजार से अधिक शहरों और कस्बों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा, रिलायंस जियो भी 6जीबी डेटा वाला पैक ऑफर करता है।
जियो का 61 रुपये वाला प्लान
जियो के 61 रुपये वाले प्लान में 6 जीबी डेटा मिलता है। यह डेटा वाउचर प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी नहीं है। जब तक आपका मौजूदा प्लान एक्टिव रहेगा। तब तक ये प्लान चलेगा। इसके अलावा कंपनी ने 119, 149, 179, 199 और 209 रुपये के प्लान पेश किए हैं। इन प्लान की वैधता भी एक्टिव रिचार्ज प्लान तक रहेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.