जबलपुर:पटवारी और रिटायर कोटवार को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
क्या हे मामला.??
आपको बता दें जबलपुर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया कि राजेंद्र प्रसाद श्रीपाल पिता स्वर्गीय मूलचंद श्रीपाल जो की निवासी p&t कॉलोनी संत नगर ग्वारीघाट रोड जबलपुर द्वारा लोकायुक्त को 3 मार्च को लिखित शिकायत दी थी जिसमें यह बताया गया था की उसकी बरेला मैं कृषि भूमि का सीमांकन कराने हेतु आवेदन किया गया था। जिसमे उसका नक्शा पास करने के जिसके एवज में बरेला पटवारी ममता मोटवानी के द्वारा 12000 रुपए रिश्वत में मांगी गई है। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त जबलपुर से की गई थी इसी के चलते आज लोकायुक्त जबलपुर द्वारा एक पटवारी से रिटायर ग्राम कोटवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
इन अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई
आपको बता दे उसी शिकायत पर आज लोकायत द्वारा कार्रवाई करते हुए आज 10 मार्च को बरेला तहसील कार्यालय पहुंचकर कार्यालय में दबिश देते हुए पटवारी ममता मोटवानी एवं सह आरोपी प्रकाश झारिया जो की रिटायर्ड कोटवार है उसको रंगे हाथो रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। ट्रैप दल में इन अधिकारीयो की रही मौजूदगी जिनमे सुरेखा परमार उप पुलिस अधीक्षक, सुश्री रेखा प्रजापति, निरीक्षक कमल उईके उपस्थित रहे।