कोई नया कर नहीं, महिलाओं को एक हजार प्रति माह का वादा भी अधूरा, जानें बजट की बड़ी बातें

पंजाब | वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 लाख 96 हजार 462 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। यह पिछले साल से 26 फीसदी ज्यादा है। 2022-23 में पंजाब का बजट एक लाख 55 हजार 860 करोड़ रुपये का था।

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। इसके अलावा महिलाओं को प्रतिमाह 1000रुपये देने का वादा इस बार भी पूरा नहीं किया गया है। हालांकि वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि उनकी सरकार अपनी सभी गारंटी पूरी करेगी। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 लाख 96 हजार 462 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया। यह पिछले साल से 26 फीसदी ज्यादा है। 2022-23 में पंजाब का बजट एक लाख 55 हजार 860 करोड़ रुपये का था। बजट भाषण में चीमा ने कहा कि उनकी सरकार को विरासत में कर्जा मिला लेकिन फिर भी आप सरकार पंजाब को आगे ले जाएगी। जानें बजट की बड़ी बातें…
एक लाख 96 हजार 462 करोड़ का कुल बजट पेश किया गया। यह पिछले साल से 26 फीसदी अधिक है।
शुगरफेड को 250 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी
मिल्कफेड को 100 करोड़ दिए जाएंगे। इससे मिल्कफेड अपना नेटवर्क बढ़ाएगा। साथ ही उसके उत्पाद विदेशों में भेजे जाएंगे।
मार्कफेड को 100 करोड़ दिए जाएंगे। सरसों की प्रोसेसिंग के लिए 2 नई मिल स्थापित होंगी।
पशुओं के इलाज के लिए मोबाइल इलाज यूनिट शुरू होगी।
पशुओं के टीकाकरण के लिए पशुपालन विभाग के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान
अध्यापकों की स्किल सुधारने के लिए 20 करोड़ का बजट तय।
अध्यापक केवल पढ़ाएंगे, स्कूलों से जुड़ा सारा काम एस्टेट मैनेजर देखेंगे।
स्कूल ऑफ एमिनेंस के लिए 200 करोड़ का शुरुआती बजट रखा
विभिन्न स्कॉलरशिप योजना के लिए 78 करोड़ रखे गए
मालेरकोटला में उर्दू अकादमी के लिए 2 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
राज्य की नई स्पोर्ट्स नीति के लिए 258 करोड़ का बजट रखा गया है।
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला के लिए 53 करोड़ तय किए गए हैं।
तीन करोड़ से खेलों का सामान खरीदा जाएगा
मेडिकल शिक्षा व खोज के लिए 1015 करोड़ रुपये खर्च होंगे
बजट में होशियारपुर और कपूरथला में दो नए मेडिकल कालेज बनाने का एलान किया गया है
मोहाली में लिवर इंस्टीट्यूट के लिए 25 करोड़ तय किए गए हैं
परिवार व सेहत विभाग के लिए 4781 करोड़ का बजट रखा गया है
142 आम आदमी क्लीनिक जल्द शुरू होंगे। आम आदमी क्लीनिकों से 10 लाख मरीजों को फायदा मिला।
सेकेंडरी अस्पतालों के लिए नए प्रोजेक्ट के लिए 39 करोड़ का शुरुआती बजट रखा गया
कैंसर से निपटने के लिए न्यू चंडीगढ़ में स्थापित अस्पताल के लिए 17 करोड़ का बजट
नशा मुक्ति केंद्र को चलाने और अपग्रेड करने के लिए 40 करोड़ का बजट
24 इमरजेंसी सेवाओं के लिए 61 करोड़ का बजट रखा गया है।
बजट में रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के लिए 231 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है
दीनदयाल उपाध्याय योजना के लिए 163 करोड़ तय किए गए हैं
बजट में उद्योगों के लिए 3133 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
प्रशासनिक सुधार के लिए 117 करोड़ का इंतजाम
एनआरआई पंजाब शिक्षा सेहत फंड रजिस्टर हो गया है। अब एनआरआई सीधे अपने देश की सेवा कर पाएंगे।
राज्य की रक्षा भलाई के लिए 84 करोड़ का बजट रखा गया है
सैनिक स्कूल कपूरथला के लिए तीन करोड़ का प्रावधान किया गया है।
पंजाब टूरिज्म पर 281 करोड़ रुपये खर्च होंगे और टूरिज्म प्रमोट करने के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च होंगे
इंटेलिजेंस विंग पर 40 करोड़ खर्च होंगे
बजट में पहली बार बॉर्डर एरिया के लिए 40 करोड़ का बजट रखा गया है।
साइबर क्राइम से निपटने के लिए 30 करोड़ का बजट रखा गया है
पुलिस लाइन व पुलिस दफ्तरों के लिए जमीन लेने के लिए 30 करोड़ और नई इमारतों के लिए 10 करोड़ खर्च होंगे
8678 करोड़ समाज भलाई के लिए खर्च होंगे
10 हजार 523 करोड़ रुपये कानून व्यवस्था पर खर्च होंगे।
सड़क और पुलों के नवीनीकरण के लिए 3297 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
ग्रामीण विकास के लिए 3319 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
पशुओं के टीकाकरण के लिए पशुपालन विभाग के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान
कृषि और किसान कल्याण क्षेत्र
कृषि क्षेत्र में 13,888 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान रखा गया, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 20 फीसदी अधिक है।
विविधीकरण पर एक विशेष योजना के लिए 1,000 करोड़ के प्रारंभिक बजट का प्रावधान
किसानों को जागरूक करने के लिए 2574 किसान मित्र रखे जाएंगे।
धान की सीधी बिजाई और मूंग की फसल के लिए 125 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव
पराली के प्रबंधन के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
किसानों को मुफ्त बिजली देने के लिए 9331 करोड़ रुपये का प्रावधान
बागवानी क्षेत्र में 253 करोड़ रुपये
राज्य में पांच नए बागवानी एस्टेट बनाए जाएंगे
टिशू कल्चर के तहत सरकार ने सेब की नई किस्म विकसित की। आने वाले दो सालों में पंजाब में सेब के अपने बागान होंगे।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.