30 हजार विद्यार्थियों को मिलेगा ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ का लाभ, सीएम गहलोत का प्रस्ताव

मुख्यमंत्री | मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ लेने वाले बच्चों की संख्या 15 से बढ़ाकर 30 हजार कर दी गई है। सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को इसके प्रस्ताव को मंजूरी दी।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ के अंतर्गत लाभान्वितों की संख्या 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इस योजना के लिए सीएम गहलोत ने 56.40 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान का अनुमोदन किया है।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्राप्त करने के अवसर उपलब्ध होंगे।

उल्लेखनीय है कि राज्य के कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों को प्रोफेशनल कोर्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत की थी। आशा के अनुरूप योजना की सफलता को देखते हुए वर्ष 2022-23 के बजट में लाभार्थियों की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार की गई थी, जिसे वर्ष 2023-24 के बजट में बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.