आठ आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी होगी आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में अपग्रेड..

जालंधर: जालंधर जिले की आठ आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियो को आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के तौर पर अपग्रेड किया जाएगा। इस बात की जानकारी डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने दी।उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक और यूनानी इलाज की पद्धति का लाभ लोगों को देने के लिए जालंधर जिले के गांव ताजपुर, निझरा,रसूलपुर कलां, तलवंडी माधो, खानपुर ढाडा, प्रतापपुरा, पतारा और दहुड़े में चल रही आयुर्वेदिक डिस्पेंसरियो को हेल्थ एंड वैलनेस सैंटर के तौर पर विकसित करने के लिए चुना गया है।डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आगे कहा कि 5.20 लाख का बजट प्रत्येक डिस्पेंसरी को अपग्रेड करने के लिए रखा गया है।

इसमें से 5 लाख रुपये सिविल वर्क, फर्नीचर और अन्य उपकरणों पर जबकि 20 हजार रुपये औषधीय पौधों से युक्त हर्बल गार्डन बनाने पर खर्च किए जाएंगे।बैठक के दौरान आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से संबंधित सभी कार्य 31 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए । हर्बल गार्डन के लिए बागबानी विभाग से तालमेल करने के निर्देश देते हुए उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से सैंटरो में आवश्यक डाक्टर व स्टाफ की रिपोर्ट तैयार कर भेजने को कहा।इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरिंद्रपाल सिंह बाजवा, एसडीएम जै इंदर सिंह, बलबीर राज सिंह, रणदीप सिंह हीर व अमनपाल सिंह, जिला नोडल अधिकारी डा.चेतन मेहता, सुपरिटेंडेॆट जसबीर कौर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.