महू के गोपाल मंदिर से निकाली गई फाग यात्रा, भजनों पर झूमे भक्त

महू ।   महू के गोपाल मंदिर से मंगलवार सुबह फाग यात्रा निकाली गई, इस दौरान भजनों पर भक्त जमकर झूमे। शहर में पहली बार बड़ी फाग यात्रा निकाली गई। यात्रा में भजन गायक पं. विपुल शर्मा अपनी मंडली के साथ राधा कृष्ण के भजन गाते हुए चले। फाग यात्रा विशुद्ध रूप से विभिन्न सुगंधित फूलों एवं गुलालों से खेलते हुए निकली। इसमें पानी का उपयोग नहीं हुआ। शोभा यात्रा में नृत्य करती आदिवासियों की टोलियां आकर्षण का केंद्र रहीं। विशेष रूप से यात्रा में इस्कान मंदिर की कीर्तन मंडली भी नृत्य करते हुए चली। इसके अलावा लठमार होली, गुलाल की पिचकारी, राधा कृष्ण की रासलीला, सैकड़ों फीट ऊंची गुलाल उड़ाती हुई मिसाइल, तोप भी आकर्षण के केंद्र रहे।  उधर कनाट रोड बाजार में नाथूलाल की बरात भी निकाली गई जिसे देखने के लिए शहरवासी बच्चों को लेकर पहुंचे। यह एक व्यंगात्मक बरात होती हैं जिसमें किसी व्यक्ति को नाथूलाल बनाया जाता है। जोकर की तरह उसे तैयार कर हाथ में झाडू लेकर ढोल के साथ बाजार में घुमाया जाता है। इसके लिए व्यापारी खुश होकर उसे नेग देते हैं। वह आसपास के लोगों को झाडू भी मारता है। गोपाल मंदिर की होलिका का भी दहन शाम 6.30 बजे किया गया। इसके साथ ही फाग उत्सव की शुरुआत हुई। मंदिर के सामने सांघी स्ट्रीट पर बड़ा मंच तैयार किया गया। जहां भजन संध्या शुरू हुई जिसमें सुप्रसिद्ध भजन सम्राट सुधीर व्यास एवं साथियों ने होली गीत की प्रस्तुति दी। साथ ही लड्डू होली एवं फूलों की होली खेली गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.