16 साल की हीना ने बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, सीनियर वर्ग से भी कम समय में पूरी की 400 मीटर की रेस

बंगाल की 16 साल की रेजोना मलिक हीना ने राष्ट्रीय ओपन 400 मीटर चैंपियनशिप में 53.22 सेकंड का समय निकालकर राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया है। उनका यह समय 20 वर्ष से कम आयुवर्ग (अंडर-20) की विजेता कर्नाटक की प्रिया मोहन (53.55) और सीनियर वर्ग की चैंपियन आंध्र प्रदेश की डांडी ज्योतिका (53.26) से भी बेहतर रहा।

हीना और प्रिया मोहन एक ही कोच अर्जुन अजय से प्रशिक्षण लेती हैं। पिछले साल नवंबर में हीना ने गुवाहाटी में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स में अंडर-16 में 300 मीटर में 38.57 सेकंड का राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया था। अन्य परिणामों में केरल के मोहम्मद अजमल पुरुषों की 400 मीटर में 46.90 सेकंड के साथ अव्वल रहे। राहुल रमेश (47.51) और तमिलनाडु के संतोष कुमार (47.72) तीसरे स्थान पर रहे।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.