गर्माने लगा मतदाता सूची का मामला   

जबलपुर । केन्ट बोर्ड मेम्बर चुनाव की घोषणा के बाद से ही मतदाता सूची में बाहर हुये केन्टवासियों का नाम वापस जोड़ने का मुद्दा गर्माता जा रहा है। इसी मामले में सोमवार को बड़ी संख्या में केन्टवासी पूर्व केन्ट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चिंटू चौकसे के नेतृत्व में सड़क पर उतरे।  मतदाता सूची से बाहर किए गए परिवारों के नाम पुन: जोड़े जाने की मांग और टैक्स संबंधी समस्याओं के निराकरण को लेकर केंट बोर्ड कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं आमजनो का जमावड़ा सदर काली मंदिर के पास सुबह ११ बजे से लगना शुरु हो गया। जहां से केंट बोर्ड कार्यालय के लिए जुलूस की शक्ल में कांग्रेस जनों ने कूच किया। जहां केंट बोर्ड कार्यालय के समक्ष मांग पत्र सीईओ अभिमन्यु सिंह को सौंपा।

पूर्व केंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चिंटू चौकसे ने बताया कि पिछले कई दशक से हमारे पूर्वजों द्वारा यहां पर निवास किया जा रहा है । कई पीढ़ियों से यहां पर निवास कर रहे हैं। उसके बावजूद भी २५००० पच्चीस हजार बगीचा बंगला एरिया के मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए। हमारी मांग है केंट इलेक्ट्रोल तनसम में संशोधन किया जाए। २५००० मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं। उसके बाद कैंट बोर्ड के चुनाव कराया जाए। वहीं केंट बोर्ड पूर्व में हर तीन साल में टैक्स असिस्मेंट करता था। लेकिन अब हर साल टैक्स दरों का पुन: निर्धारण किया जा रहा है। जिसका बोझ सीधे आम नागरिकों पर पड़ रहा है। वहीं आपत्तियों पर सुनवाई तक नहीं हो रही है। इस अवसर पर पूर्व केंट बोर्ड मेंबर अमर चंद बावरिया,राजीत यादव,किरण ठाकुर, राहुल रजक आदि उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.