सोने की कीमतों में आ गई बड़ी गिरावट

अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आपके पास सिर्फ 33000 रुपये में गोल्ड ज्वैलरी खरीदने का मौका है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन इसके बाद भी गोल्ड रिकॉर्ड हाई से करीब 3000 रुपये सस्ता मिल रहा है. आइए चेक करें आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव क्या है-

MCX पर क्या है सोने-चांदी का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिल रही है. एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 55,888 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं, पिछला क्लोजिंग प्राइस 55,721 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसके अलावा चांदी का भाव 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 64674 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है.

33,000 रुपये में मिल रहा सोना

आपको बता दें गोल्ड कैरेट में मिलता है. इसमें 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट में सोना मिलता है. इस समय 14 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 32820 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है तो आप 14 कैरेट सोना करीब 33,000 रुपये प्रति 10 ग्राम में खरीद सकते हैं.

2994 रुपये सस्ता हुआ सोना

IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 2 फरवरी 2023 को सोने का भाव अपने रिकॉर्ड हाई पर था. इस दिन गोल्ड का भाव 58,882 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया था. वहीं, इस समय पर गोल्ड का भाव 55,888 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. अगर इस हिसाब से देखें तो सोने इस समय 2994 रुपये सस्ता मिल रहा है.

गोल्ड खरीदने से पहले रखें ध्यान

अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.