Twitter Layoffs: ट्विटर में एक बार फिर छंटनी, एलन मस्क ने 50 और कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क ने कंपनी से 50 और कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सेन फ्रांसिस्को के ट्विटर के गृहनगर में स्थित टेक उद्योग-केंद्रित प्रकाशन ने चश्मदीदों का हवाला देते हुए कहा कि शनिवार को ट्विटर से संबंधित अलग-अलग विभागों में काम करने वाले करीब 50 और कर्मचारियों को कंपनी से बेदखल कर दिया है।

ट्विटर मालिक एलन मस्क ने राजस्व में भारी गिरावट की शिकायत के बाद कंपनी से नवंबर में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाला था, तब से ट्विटर के कर्मचारियों की संख्या कथित तौर पर 70 प्रतिशत घटकर लगभग दो हजार रह गई है। गौरतलब है कि एलन मस्क ने अक्टूबर में माइक्रोब्लॉगिंग फर्म को कम से कम 44 अरब डॉलर में खरीदा था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.