तुर्किये में भूकंप का एक और झटका, 5.6 मापी गई तीव्रता

रायटर। तुर्किये में आया विनाशकारी भूकंप बहुत कुछ तबाह कर चूका है, वहीं एक बार फिर 5.6  तीव्रता के भूकंप ने सोमवार को दक्षिणी तुर्किये को हिला दिया है। तीन हफ्ते बाद इस भूकंप ने एक क्षेत्र को तबाह कर दिया,जिसके कारण कुछ पहले से ही क्षतिग्रस्त इमारतें गिर गईं और कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।एएफएडी के प्रमुख यूनुस सेजर ने संवाददाताओं को बताया कि भूकंप के कारण अन्य 69 लोग घायल हो गए, जो मलत्या प्रांत के येसिलर्ट शहर में केंद्रित था। साथ ही दो दर्जन से अधिक इमारतें धराशायी हो गईं हैं। आपको बता दें कि अभी 25 फरवरी को भी मध्य तुर्किये क्षेत्र में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था।

येसिलीर्ट के मेयर मेहमत सिनार ने हैबरटर्क टेलीविजन को बताया कि कस्बे में एक चार मंजिला इमारत के मलबे में एक पिता और पुत्री फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग क्षतिग्रस्त इमारत में सामान लेने के लिए घुसी थी।6 फरवरी को तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप ने चारों तरफ तबाही मचा दी। इसमें मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं तुर्किये में 44 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.