अलवर सर्किट हाउस में उन्होंने जिले के अधिकारियों की बैठक ली उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने जल आपूर्ति को लेकर आगामी तैयारियों का भी जिक्र किया बोले गर्मी को देखते हुए अलवर में पानी सप्लाई की योजना पर काम चल रहा है. फिर ईआरसीपी का मुद्दा उठाया. बोले केंद्र सरकार को ईआरसीपी योजना की राष्ट्रीय योजना घोषित करना होगा. जिससे पश्चिमी राजस्थान को ईआरसीपी योजना का फायदा मिल सके।इसके अलावा सिलीसेढ़ से शहर में पानी सप्लाई करने का प्लान सरकार को भेजा गया है. उस प्रस्ताव को पास करके जल्दी उस पर काम शुरू होगा. साथ ही अधिकारियों को कंटीजेंसी प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि अलवर में हुए जमीन घोटालों के मामले में एसओजी का गठन किया गया है. एसओजी जांच पड़ताल कर रही है. जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अडानी के मामले पर बीडी कल्ला ने कहा कि ग्रुप को केंद्र सरकार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपना समर्थन दे रही है एलआईसी व एसबीआई को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. सरकार को इस पर जवाब देना होगा. एसबीआई और एलआईसी में गरीब तबके का तथा आम आदमी का पैसा जमा होता है. लगातार अडानी के शेयर नीचे जा रहे हैं लेकिन बैंक इस पर खामोश है।