Omicron के बढ़ते केस को लेकर ममता सरकार का बड़ा फैसला, यूके से कोलकाता आने वाली सभी फ्लाइट्स 3 जनवरी तक रद्द

Omicron के बढ़ते केस को लेकर ममता सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने यूनाइटेड किंगडम से कोलकाता आने वाली सभी फ्लाइट्स को 3 जनवरी 2022 से रद्द करने का फैसला लिया है।
इस संबंध में बंगाल सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बी पी गोपिलिका द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल को लिखे गए लेटर में कहा गया है कि यूके के अलावा अन्य रिस्क वाले देशों से अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स के द्वारा कोलकाता आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। वहीं 90 फीसदी यात्रियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) होगा। यह भी कहा गया है कि अगर आरएटी में कोई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो फिर उसे जरूरत पड़ने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।
इससे पहले सीएम ममता ने कहा कि ओमीक्रोन के अधिकतर केस उन लोगों में सामने आ रहे हैं जो यूके से फ्लाइट के माध्यम से यहां पहुंच रहे हैं। यह सच है कि अंतरराष्ट्रीय विमानों से आने वाले ही संक्रमण ला रहे हैं। सरकार को उन देशों से आने वाली विमानों पर बैन लगाना चाहिए। बता दें कि पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड के 1,098 मरीज सामने आए।