NCP की सांसद सुप्रिया सुले ने की  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ

मुंबई : NCP सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट में नितिन गडकरी ऐसे अकेले सदस्य हैं, जो काम करते हैं। महाराष्ट्र के परभनी में एनसीपी की एक अहम बैठक में बोलते हुए उन्होंने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि बाकियों की तरह अपने दायित्व को निभाते वक्त वह पार्टी को नहीं देखते। वह पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में काम करने वाले एकमात्र मंत्री नितिन गडकरी हैं और मैं इसे ऑन रिकॉर्ड स्वीकार करती हूं।

बारामती से सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता (खासकर महाराष्ट्र के नेता) इतना झूठ बोलते हैं कि उन्हें पुरस्कार दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कौन-सी धार्मिक किताब उन्हें यह सिखाती है, मुझे नहीं पता। उन्हें इसका जवाब किसी दिन देना होगा।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.