30 हजार सफाई कर्मचारियों की होगी भर्ती सभी निकायों से मांगी रिपोर्ट

जयपुर । स्थानीय निकार्यों में जनसंख्या के अनुपात में सफाईकर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए 30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती होगी। स्वायत्त शासन विभाग ने राज्य की सभी स्थानीय निकायों से सफाई कर्मचारियों के स्वीकृत पदों, कार्यरत कार्मिकों और रिक्त पदों की सूचना मांगी है। वैसे तो अकेले जयपुर में दोनों नगर निगमों में कुल 12100 सफाई कर्मचारी के पद स्वीकृत है, जबकि इन पदों के मुकाबले 7600 ही कर्मचारी काम कर रहे है।

नियमों के मुताबिक एक हजार की जनसंख्या पर 4 सफाई। कर्मचारी होने चाहिए। इस हिसाब से जयपुर शहर में करीब 40 लाख की आबादी है, जिस पर 16 हजार पद दोनों नगर निगम में मिलाकर स्वीकृत होने चाहिए, लेकिन हजार पद कम स्वीकृत है और स्वीकृत पदों में भी आधे पद रिक्त है।इसके चलते डीएलबी ने नगरीय निकायों के आयुक्त, अधिशासी अधिकारी से नगरीय निकाय में सफाई कर्मचारियों के स्वीकृत पद, कार्यरत कर्मचारी, रिक्त पद, संविदा अथवा दैनिक वेतन पर कार्यरत सफाई कर्मचारी, ठेकेदार के माध्यम से लगे कार्मिक, कुल नियोजित सफाई कर्मचारियों की संख्या और वित्तीय भार की जानकारी मांगी है। इस संबंध में विभाग के उप निदेशक प्रशासन नरेन्द्र कुमार वर्मा की ओर से आदेश जारी कर सात दिवस में चाही गई जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री ने हाल ही बजट में 30 हजार सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती की घोषणा की है। इस घोषणा की क्रियान्विति को लेकर स्वायत्त शासन विभाग ने कार्य योजना तैयार करने की केवायद शुरू कर दी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.