हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 57 अंक टूटा, निफ्टी 17550 के नीचे……

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत ऐसे तो हरे निशान पर हुआ पर बाजार खुलते ही यह नीचे फिसल गया। फिलहाल सेंसेक्स 101.59 अंकों की गिरावट के साथ 59,643.39 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 21.65  अंकों की गिरावट 17,532.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारेाबार में गेल के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़त जबकि ZEEL के शेयरों में 6% की गिरावट दिख रही है।

आरबीआई एमपीसी के मिनट्स और फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे से पता चला कि लगभग सभी नीति निर्माताओं ने ब्याज दरों में छोटी वृद्धि का समर्थन किया है। इसके बाद गुरुवार को भारतीय इक्विटी सूचकांक सपाट खुले।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.49 बजे 80 (0.45%) अंकों की गिरावट के साथ 17,500 के स्तर से नीचे जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 322 अंकों या 0.54% फीसदी की गिरावट के साथ 59,422.14 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, टाइटन और रिलायंस के शेयर कटौती के साथ खुले। इस बीच एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टीसीएस, एलएंडटी और विप्रो बढ़त के साथ खुले।

अदाणी समूह के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा और आठ में से 10 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। 

सेक्टरवार देखें तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.27% और निफ्टी बैंक में 0.21% की गिरावट आई, जबकि निफ्टी आईटी और निफ्टी मेटल बढ़त के साथ खुले। निफ्टी स्मॉलकैप में 0.14% की तेजी आई, जबकि निफ्टी मिडकैप में 0.40%  की गिरावट दिख रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.