मुंबई । दो दिन पूर्व केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिंदे गट को शिवसेना का नाम और पार्टी का चिन्ह देने का फैसला किया था। इस फैसले से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को झटका लगा है. ठाकरे गुट दावा कर रहा है कि चुनाव आयोग यह फैसला देने में पक्षपात कर रहा है। ऐसे में अब ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे पक्का पता है पहचान और नाम हासिल करने के लिए अब तक 2000 करोड़ रुपये के लेन-देन किए गए हैं। यह प्रारंभिक आंकड़ा है और 100 फीसदी सच है. बहरहाल संजय राउत ने ट्वीट कर राजनीतिक सनसनी मचा दी है. राउत ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि जल्द ही कई बातों का खुलासा होगा देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है. इस बीच संजय राउत ने किस आधार पर यह दावा किया है और इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले समय में ही स्पष्ट होगा. लेकिन राउत द्वारा फेंके गए राजनीतिक बम ने चर्चाओं को तेज कर दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.