आजम खां के बाद अब्दुल्ला आजम का नाम भी मतदाता सूची से कटा!

लखनऊ। आजम खान के बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम का नाम रामपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची से काट दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी ने एक बयान में कहा कि यह निर्णय रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना के एक आवेदन पर आया, जिसमें मांग की गई थी कि अब्दुल्ला आज़म खान का नाम मतदाता सूची से काट दिया जाए। अधिकारी ने कहा कि सक्सेना क़े आवेदन में कहा गया कि अब्दुल्ला आजम खान की सदस्यता जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत समाप्त हो गई है, इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा ने मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खां को सदन की सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया था। राज्य विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा कि अब्दुल्ला आजम खां को एक मामले में मुरादाबाद की एक अदालत द्वारा हाल में दो साल की सजा सुनाई जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित किया गया है। उनकी सीट 13 फरवरी से खाली घोषित की गई है। यह दूसरी बार है जब अब्दुल्ला आजम को अयोग्य घोषित किया गया है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.