मुख्यमंत्री ने किया 385 करोड़ से अधिक के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार दोपहर सीधी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने 10 हजार से अधिक हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों को वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 143.43 करोड़ के विकास एवं निर्माण कार्यों को लोकार्पण तथा 241.86 करोड़ के विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न हितग्राही मूलक योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान तहसील रामपुर नैकिन के 5292, गोपद बनास के 1295, चुरहट के 916, बहरी के 732, सिहावल के 661, मझौली के 638 तथा कुसमी के 399 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र का वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री 241.86 करोड़ रुपये लागत के विकास एवं निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत ममदर पड़खुरी में ममदर पड़खुरी गड्डी मार्ग 203.66 लाख, कोष्ठा चुरहट में कोष्ठा घुघुरी मार्ग से गड़रियान टोला चुरहट वार्ड क्रमांक 06 पहुंच मार्ग लागत 419.32 लाख, अमल्लकपुर सीतापुर ग्राम अमल्लकपुर जिला सीधी व्हाया खोलघाट मंदिर से सीतापुर जिला रीवा पहुंच मार्ग लागत 614.48 लाख, शिकारगंज में लेहचुआ शिकारगंज-चमरा डोल मार्ग कुल लंबाई 29.60 कि.मी. मजबूतीकरण लागत 327.68 लाख, रघुनाथपुर मुर्तला में रघुनाथपुर मुर्तला मार्ग कुल लंबाई 8.20 किमी. मजबूतीकरण लागत 729.63 लाख, रघुनाथपुर में रघुनाथपुर हरिजन बस्ती मार्ग कुल लंबाई 2.80 किमी. मजबूतीकरण लागत 177.62 लाख, सगौनी में सगौनी पहुंच मार्ग कुल लंबाई 2 किमी. मजबूतीकरण लागत 161.55 लाख, कुड़िया में कुड़िया कैमोर पहुंच मार्ग लंबाई 1.80 मजबूतीकरण लागत 158.58 लाख, कपुरी बेदौलियान में कपुरी बेदौलियान मार्ग लंबाई 1.95 किमी. मजबूतीकरण लागत 158.20 लाख, डिहुली में डिहुली कुढेरी मार्ग कुल 2.90 किमी. मजबूतीकरण लागत 250.07 लाख, चकड़ौर में चकड़ौर उत्तर टोला पहुंच मार्ग 2.65 किमी. मजबूतीकरण लागत 163.64 लाख, चुरहट-अमिलिया-सिहावल मार्ग लंबाई 64.54 किमी. विशेष मजबूतीकरण लागत 913.43 लाख लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। सीधी टिकरी मुख्य मार्ग से पटेहरा कला कोलान व्हाया गुनिया टोला मार्ग लागत 524.43 लाख, सीधी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से ग्राम विजयपुर बाईपास प्रस्तावित नवीन गल्ला मण्डी तक सड़क निर्माण लागत 1215.18 लाख रूपये, विशुनी टोला से ग्राम पड़खुरी अहिरान बस्ती कुटका टोला पहुंच मार्ग लागत 357.95 लाख, पड़खुरी सतनरा मार्ग कुल 3.05 किमी. मजबूतीकरण लागत 224.64 लाख, ऐठी पहुंच मार्ग कुल लंबाई 2.36 किमी. मजबूतीकरण लागत 212.84 लाख, मोर्चा सुकबारी मार्ग 1.95 मजबूतीकरण लागत 190.04 लाख, पड़री से बैरिहा टोला 2.50 किमी. 188.05 लाख, खाम्ह-गिजवार-टिकरी पथरौला मार्ग लागत 5903.13 लाख, सीधी टिकरी मार्ग मजबूतीकरण लागता 996.73 लाख, नवीन विद्युत उपकेन्द्र लागत 286 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।मरसरहा रोजहा मार्ग 2किमी मजबूतीकरण लागत 104.89 लाख रूपये, सुपेला ग्राम पहुंच मार्ग 1.8 मजबूतीकरण 181.38 लाख, कुचवाही तरका व्हाया पोखरा सारो मार्ग 34.6 किमी मजबूतीकरण लागत 478.87 लाख, नकझर से लौआर मार्ग 24.8 किमी. मजबूतीकरण लागत 477.32 लाख, कपूरी बघउ बिठौली सजवानी मार्ग कुल लंबाइ 59 किमी. मजबूतीकरण लागत 196.71 लाख, पोखरा गिरमनिया मार्ग 4.98 मजबूतीकरण लागत 178.49 लाख, पहाड़ी से रामडीह मार्ग 2.84किमी मजबूतीकरण लागत 250.85 लाख, चमारी सेानवर्षा कोटरा सहजी मार्ग 1.7 किमी. मजबूतीकरण लागत 151.36 लाख, कपूरी बघउ बिठौली सजवानी मार्ग 59 किमी 986.81 लाख, नवीन विद्युत उपकेन्द्र लागत 245 लाख, मझौली वाईपास मार्ग लागत 406.94 लाख, कुसमी बंजारी मार्ग लागत 842 लाख, जूनियर आदिवासी कन्या छात्रावास भवन चैफाल का निर्माण कार्य लागत 404.46 लाख, आदिवासी कन्या आश्रम भवन कुसमी का निर्माण कार्य लागत 275.43 लाख, जूनियर आदिवासी कन्या छात्रावास भवन नेबूहा लागत 404.46 लाख, आदिवासी बाल आश्रम भवन चिनगवाह का निर्माण कार्य लागत 275.43 लाख, आदिवासी बालक आश्रम भवन गांधी ग्राम का निर्माण कार्य 275.43 लाख, अनिविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय कुसमी का निर्माण लागत 131.3 लाख, संयुक्त तहसील कार्यालय भवन बहरी का निर्माण लागत 795.82 लाख, जूनियर आदिवासी बाल छात्रावास बघवार का निर्माण लागत 404.46 लाख, जूनियर आदिवासी बाल छात्रावास सिहावल लागत 404.46 लाख, कुबरी में नलजल लागत 200.82 लाख, खिरखोरी में नल जल लागत 157.25 लाख, मरसरहा में नलजल लागत 167.1 लाख, धुम्मा में सडक एवं 1 नग पाईप कलवर्ट निर्माण लागत 149.75 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान 143.43 करोड़ के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। जिसमें प्रमुख रूप से सिहावल गेरूआ में उच्चदाव उपकेन्द्र 132.33 केव्ही लागत 5326.92 लाख, अमरवाह में कन्या शिक्षा परिसर का निर्माण लागत 2888.08 लाख, मडवास में 132/33 केव्ही उपकेन्द्र मडवास का निर्माण लागत 2451.29 लाख, 60 सीटर बैरेक डी आर पी लाइन सीधी लागत 164.73 लाख, पनवार बघेलान से अमरवाह सड़क मार्ग निर्माण लागत 223.49 लाख, 60 सीटर बैरेक डी आर पी लाइन सीधी लागत 164.73 लाख, मयापुर खूटेली लौआर रोड से खुटेली प्रधानमंत्री सड़क लागत 283.72 लाख, रामपुर से बरचर आश्रम मार्ग लागत 165.74 लाख, टमसार से पोड़ी प्रधानमंत्री सड़क लागत 629.37 लाख, मझौली से उमरिया देवमठ प्रधानमंत्री सड़क लागत 306.15 लाख एवं चमराडोल से बड़काडोल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क लागत 238.41 लाख शामिल रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.