ग्वालियर । शहर के अचलेश्वर और इंदरगंज चौराहों का सुंदरीकरण स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के माध्यम से हेरिटेज थीम पर किया जाएगा। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को इन चौराहों का निरीक्षण किया। इंदरगंज चौराहे पर माधवराव सिंधिया प्रथम की प्रतिमा पर धूल-मिट्टी और पार्क में गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जताई। पार्क में एक चैंबर भी खुला हुआ था और पौधे भी सूख रहे थे। इस पर उन्होंने नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल से कहा कि यह ठीक नहीं है। पार्क में पौधे सूख रहे हैं और चैंबर खुला पड़ा है। आखिर नगर निगम क्या कर रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि साफ-सफाई रोज होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने महादजी सिंधिया (अचलेश्वर) चौराहे का निरीक्षण किया। उन्होंने चौराहे पर लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और निर्देश दिए कि चौराहों की चौड़ाई में कोई परिवर्तन नहीं किया जाए। इन चौराहों पर बैंच आदि की व्यवस्था की जाएं, ताकि लोग यहां शाम के समय बैठ भी सकें। इसके लिए हेरिटेज थीम का ध्यान रखा जाए। उन्होंने सुझाव दिए कि जिस प्रकार शिवपुरी में सिंधिया राजघराने की छत्री में बैंच लगी हुई हैं, उस तरह की बैंच भी यहां लगाई जा सकती हैं। इसके बाद वे इंदरगंज चौराहा पर पहुंचे। उन्होंने रोशनी के लिए हेरिटेज थीम के पोल के साथ हरियाली को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। यहां स्मार्ट सिटी कारपोरेशन की सीईओ नीतू माथुर ने सुझाव दिए कि पार्क को आमजन के लिए खोल दिया जाए, ताकि शाम के समय लोग यहां बैठ सकें। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी आदि मौजूद थे। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र 80 लाख के कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण वार्ड 24 में निकाली गई विकास यात्रा में 20 लाख रुपये की सडकों, आठ लाख के दो नलकूपों का लोकार्पण और 52 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान बीज निगम अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, जयप्रकाश राजौरिया, रामेश्वर भदौरिया, क्षेत्रीय पार्षद नागेंद्र राणा, पार्षद गिर्राज कंसाना आदि मौजूद थे। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र 1.81 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण वार्ड 16 स्थित सिंधिया पार्क से विकास यात्रा शुरू हुई। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक करोड़ 81 लाख से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इस अवसर पर बृजमोहन शर्मा, ओमप्रकाश शेखावत, मायाराम तोमर, अरुण तोमर, पार्षद महेंद्र आर्य आदि मौजूद थे।
भविष्य में ग्वालियर का नाम भी बड़े शहरों में शामिल होगा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा में शामिल हुए। वार्ड 46 के टापू मोहल्ला में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में विकास की बड़ी परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इनके पूर्ण होने पर ग्वालियर के नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगी। आधुनिक एयरपोर्ट, एलिवेटेड रोड, आधुनिक रेलवे स्टेशन, एक हजार बिस्तर का अस्पताल जैसी कई परियोजनाएं कुछ ही दिनों में पूर्ण होंगी। ग्वालियर का नाम भी देश के बड़े शहरों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के नागरिकों को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चंबल से पानी लाने का कार्य भी किया जाएगा। रोजगार उपलब्ध कराने उद्योगों की स्थापना के भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही निजी क्षेत्र का कोई बड़ा अस्पताल भी ग्वालियर में स्थापित हो, इसके लिए भी प्रयास हो रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.