भारत में कर्मचारियों की संख्या को दोगुनी करेगी एपल

एपल की आपूर्तिकर्ता फिनलैंड की सालकांप भारत में तीन साल में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 25,000 करेगी। फिलहाल चेन्नई के इसके कारखाने में 12 हजार कर्मचारी हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, चीन का सप्लाई चेन एक नया विकल्प तलाश रहा है। ऐसे में भारत एक बेहतर विकल्प है।कंपनी ने कहा, वह एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स स्थापित कर रही है। इसमें मनोरंजन और शिक्षा के लिए 15 हजार लोगों को प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। चेन्नई के इसके कारखाने में 85 फीसदी कर्मचारी महिलाएं हैं। एपल की दूसरी आपूर्तिकर्ता फॉक्सकॉन ने भी कहा, वह दो साल में अपनी आईफोन फैक्टरी में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर चार गुना करेगी। भारत में आईफोन बनाने वाली एपल की तीन आपूर्तिकर्ता हैं। इसमें फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और विस्ट्रॉन हैं। जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि 2025 तक एपल का हर चौथा फोन व 25 फीसदी इसके अन्य उत्पाद भारत में बनेंगे।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.