जिस देश में जन्‍मे प्रभु श्रीराम, वहां रामचरितमानस को जलाना दुर्भाग्‍यपूर्ण

छिंदवाड़ा ।   प्रख्‍यात कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर इन दिनों छिंदवाड़ा में हैं। बुधवार को उन्‍होंने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्‍होंने विभिन्‍न मुद्दों पर खुलकर अपनी राय व्‍यक्‍त की। देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि जिस देश में भगवान राम का जन्म हुआ, उस देश में रामचरितमानस को जलाया जा रहा है। यह बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है। इसके बाद किसी ने इसका विरोध नहीं किया, वहीं दूसरी ओर इंडोनेशिया जो पूरी तरह मुस्लिम देश है, वहां आज भी किसी बच्चे के जन्म पर रामायण का पाठ किया जाता है। आखिर हम कब तक सहते रहेंगे, पहले मुगलों ने जुल्म किए, फिर अंग्रेजों ने और फिर आजादी के बाद काले अंग्रेजों ने जुल्म किए। अब ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतिहास में भी सही जानकारी नहीं दी गई, जिस आक्रांता अकबर ने लूटपाट मचाई, वो महान हो गया।

वेब सीरीज में परोस रहे फूहड़ता, सरकार प्रतिबंध लगाए

देवकीनंदन ठाकुर ने ओटीटी प्‍लेटफार्म पर वेब सीरीज के बढ़ते चलन को लेकर भी ऐतराज जताया और सरकार से इन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्‍होंने कहा कि वेब सीरीज के नाम पर जो फूहड़ता परोसी जा रही है, उसे तत्काल प्रतिबंधित कर देना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि वेब सीरीज में जिस प्रकार का कंटेट परोसा जा रहा है, उससे परिवार में रिश्ते खत्म हो रहे हैं। बहन, भाई, चाचा, भतीजी हर रिश्ते को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि सनातन धर्म के संदर्भ में किए जा रहे दुष्प्रचार के विरोध में वो छिंदवाड़ा से 17 फरवरी को सनातन यात्रा निकाल रहे हैं। ये यात्रा छिंदवाड़ा के बाद 2024 तक पूरे देश में निकाली जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.