गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स 153 अंक लुढ़का, निफ्टी ने भी किया निराश

घरेलू शेयर बाजार में आज लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है।  आज बाजार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 60,879 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी आज 17,885 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के लाल निशान के साथ ही कारोबार कर रहे हैं।बता दें कि 14 फरवरी को सेंसेक्स 600 अंकों के उछाल के साथ 61,032 अंकों पर बंद हुआ था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 159 अंकों की तेजी के साथ 17,930 अंकों पर क्लोज हुआ था।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.