राजस्थान में ऊंट पशु पालकों को मिलेंगे 10 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

राजस्थान में ऊंट पालन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार ने एक और नया फरमान जारी किया है। प्रदेश सरकार ने ऊंट पालकों को प्रोत्साहन राशि देने को फैसला लिया है। राजस्थान सरकार ने उष्ट्र संरक्षण योजना के तहत ऊंट के जन्म पर पशुपालक को दो किस्तों में प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया है। पशुपालक को दो किस्तों में पांच-पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए पशुपालक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

राजस्थान में ऊंट पालन कई परिवारों की आय का एक मात्र जरिया है। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण अपना जीवनयापन ऊंट के माध्यम से कर रहे हैं। ग्रामीणों की स्थिति बेहतर करने के लिए सरकार उष्ट्र संरक्षण योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दे रही है। इससे राज्य में ऊंट की घटती संख्या पर भी लगाम लगेगी।

ऐसे करें आवेदन
पशुपालन विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि इस एप्लीकेशन में ऊंट पालक का पंजीयन, पशु चिकित्सक द्वारा ऊंटनी व टोडियो की टैगिंग तथा जिला स्तरीय वित्तीय स्वीकृति का प्रावधान किया गया है। इच्छुक ऊंट पालक वेबसाइट www.pashuaushadh.com/iomms पर निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। पशुपालन विभाग के सत्यापन के बाद पशुपालक के खाते में दो किस्तों में ये राशि भेज दी जाएगी।

ऑनलाइन होगा पंजीयन
उन्होंने बताया कि ऊंट पालक एक नवंबर या उसके बाद जन्मे टोडियों का योजना के अंतर्गत 28 फरवरी तक पंजीयन करवा सकते हैं। दो माह तक के टोडिये के ऊंट पालक योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। पंजीयन ऑनलाइन एप्लीकेशन से होगा। साथ ही ऊंट पालक नजदीकी ई-मित्र व पशु चिकित्सा केंद्र के अधिकारियों से मदद ले सकते है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.