
भोपाल: कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता जीतू पटवारी और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के पटवारियों को भ्रष्ट बताने वाले बयान का विरोध लगातार हो रहा है। पटवारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और जीतू पटवारी का विरोध कर रहा है। लेकिन इसी बीच मंत्री जीतू पटवारी को कांग्रेस के ही एक दिग्गज नेता का साथ मिल गया है। जी हां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने जीतू पटवारी का समर्थन किया है।
पटवारी गण राजस्व विभाग के सबसे महत्वपूर्ण शासकीय सेवक हैं जिनका किसानों से सीधा संपर्क रहता है। यदि बिना मॉंगे वे किसानों का काम कर दें तो किसान तो वैसे ही पूरा सहयोग करते हैं और पारिवारिक रिश्ते पालते हैं। किसानों को परेशान नहीं करें तो नेताओं को उनसे क्या शिकायत होगी? https://twitter.com/yogendra_inc/status/1179672464856637440 …
Yogendra Singh Parihar@Yogendra_INCहमें क्या मालूम? किसानों और मीडिया ने 15 साल के शिवराज शासनकाल में यही बताया कि पटवारी रिश्वत लेकर काम कर रहे थे। अब यदि पटवारी ईमानदार हो गए हैं तो किसान भाइयों के लिए खुशी की बात है क्योंकि किसानों को सबसे पहले यदि किसी से जूझना पड़ता है तो वो पटवारी ही है…@digvijaya_28
दरअसल कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान एक अफसर से कहा था कि आपके 100% भ्रष्ट हैं, हालांकि जीतू पटवारी ने ये कभी नहीं कहा कि मध्यप्रदेश के ही सारे पटवारी भ्रष्ट हैं, उन्होंने केवल एक ब्लॉक के ही पटवारियों को भ्रष्टाचार ना करने की नसीहत दी थी, बावजूद इसके पटवारी संघ जीतू पटवारी के बयान से खासा नाराज बताया जा रहा है, ऐसे मे सवाल उठता है कि क्या पटवारी संघ को किसी अन्य पार्टी द्वारा गुमराह तो नहीं किया जा रहा, क्योंकि पटवारी संघ का आरोप है कि जीतू पटवारी ने हमारा अपमान किया है, लेकिन सच तो ये है कि मंत्री जीतू पटवारी ने केवल एक ब्लॉक के ही पटवारियों को भ्रष्ट कहा था वो भी जनता की शिकायत के बाद।