ब्रेकिंग
करेंट से झुलसा छात्र, डॉक्टर को दिखाने की बजाय 35 मिनट तक मिट्टी में दबाया, फिर क्या हुआ? कहां अटका है मानसून, कब पहुंचेगा दिल्ली, UP, बिहार? खुल्लम खुल्ला रोमांस पर 53500 का चालान, टंकी पर गर्लफ्रेंड को बैठा लॉन्ग ड्राइव पर निकला; पुलिस ने ‘... बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? बारिश के साथ तेज हवाएं…दिल्ली में 3 दिन येलो अलर्ट, UP-बिहार समेत 10 राज्यों का कैसा है मौसम? हरियाणवी मॉडल शीतल हत्याकांड में बड़ा खुलासा… शादीशुदा बॉयफ्रेंड को चुभ गई थी ये बात, आव देखा न ताव,... नम आंखें, हाथों में तस्वीर- केदारनाथ हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट को लेफ्टिनेंट कर्नल ... राज कुशवाह नहीं, इस शख्स के लिए राजा रघुवंशी को मार डाला… सोनम के जेठ का चौंकाने वाला दावा राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘सफेद रंग’ था Code Word? मर्डर से पहले Video में कैद हुई ये खास चीज पहले रोका, फिर पसीज गया पुलिसवालों का दिल, मुस्लिम परिवार को दी प्लेन क्रैश साइट पर दुआ की इजाजत
देश

LoC पर सेना की बड़ी कार्यवाई, पाकिस्तानी BAT के 7 घुसपैठिए ढेर

श्रीनगर: सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन सैक्टर में नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) के पास अग्रिम चौकी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के एक हमले को विफल कर दिया। इस दौरान कम से कम 5 से 7 घुसपैठिए मारे गए हैं। एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।

बैट में आमतौर पर पाकिस्तानी सेना के विशेष बल के जवान और आतंकवादी शामिल होते हैं। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, ‘बैट टीम ने केरन सैक्टर (कुपवाड़ा जिले में) की अग्रिम चौकियों में से 1 को निशाना बनाने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क सैनिकों ने उनके इस प्रयास को विफल कर दिया। इसमें 5 से7 पाकिस्तानी सैनिक/आतंकवादी मारे गए हैं।’

सूत्रों ने बताया कि बैट ने 31 जुलाई और 1 अगस्त की दरम्यानी रात यह प्रयास किया। उन्होंने बताया कि सैक्टर में भारतीय चौकी के निकट कम से कम 4 शव देखे गए हैं। ये शव पाकिस्तानी सेना के स्पैशल सर्विस ग्रुप (एस.एस.जी.) के कमांडो या आतंकवादियों के हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने पिछले 36 घंटों में घाटी में शांति को भंग करने और अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के कई बार प्रयास किए। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने घाटी में शांति भंग करने और अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने का प्रयास किया है। भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान की फैक्ट्रियों के चिन्ह वाले स्निफर राइफल, विस्फोटक और बारूदी सुरंगों को जखीरा बरामद किया गया, जिससे राज्य में आतंकवादी गतिविधियों में पाकिस्तान की पूरी तरह मिलीभगत दिखाई देती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button