गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स 30 अंक चढ़ा, निफ्टी 17850 के पास

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई है। शुरुआत में 40 अंकों की बढ़त के बाद बाजार में बिकवाली हावी होती दिखी। फिलहाल सेंसेक्स 149.50 अंकों की बढ़त के साथ 60,533.20 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 31.20 अंकों की बढ़त के साथ 17825.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान डेल्हीवरी शेड्स के शेयरो ंमें 5% की गिरावट जबकि अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़त दिख रही है।बाजार में शुरुआताी कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिख रही है। इंफोसिस के शेयरों में दो प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान मेटल सेक्टर के शेयरों में मजबूती है। अदाणी एंटरप्राइजेस के शेयरों में भी हल्की मजबूती दिख रही है। टाटा स्टील, टाइटन, पावरग्रिड और एलएंडटी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.